शनिवार, 31 अक्टूबर 2009

जब -जब इस दिल को..!!!

जब -जब इस दिल को ,
तेरा ख्याल आया


तब -तब ज़माने की आंखों में,
रंग लाल आया


कोशिस की थी,हमने ,
रुसवा हो इश्क मेरा


पर हजारों नजरों से,
''एक ही सवाल आया ''।


जो किया था मैंने ,
वो क्या गुनाह था


लेकर शमशीर हर कोई,
करने ''हलाल'' आया


''कमलेश'' क्या वजूद है ,
इन रस्मों -रिवाज का ,


प्यार करना' कुफ्र ' है
,तभी तो ये भूचाल आया ,॥

0 टिप्पणियाँ: