इस्लामाबाद।। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के निकाह के मामले में ट्विस्ट आ गया है। पाकिस्तान के
जिओ टीवी के मुताबिक, विरोध की आशंका से शोएब का परिवार निकाह के लिए भारत नहीं आना चाहता। इसलिए उन्होंने दुबई में शादी कराने की इच्छा जताई है। परिवारिक सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि सानिया-शोएब की शादी की तारीख टल भी सकती ह और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह क्या हो रहा है ....हिंदुस्तान में योग्य लडकों का अकाल |
|
|
|
|
|
इस बीच, शोएब मलिक की बीवी होने का दावा कर रही हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी ने शोएब को कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस आयशा के परिवार वालों ने मलिक और उनके परिवार को सियालकोट और पीसीबी के पते पर भेजा है। इसमें शोएब पर मानहानि, चरित्र हनन, उत्पीड़न और धोखधड़ी का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि शोएब सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले आयशा को सार्वजनिक तौर पर तलाक दें। शोएब के परिवार ने भी दिल्ली के क्रिमिनल वकील रमेश गुप्ता को हायर किया है और सिद्दीकी परिवार पर मानहानि का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहा है।
शोएब के लिए राहत की बात यह है कि सानिया उनके समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने अपने मंगेतर का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को पूरा सच मालूम है। सानिया ने ट्विटर पर कहा है,'मुझे और मेरे परिवार को पता है कि सच क्या है। हमें शुरू से सब पता है और हमें अल्लाह के न्याय पर भरोसा है।' सानिया ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी से पहले की सामान्य परेशानियों के अलावा उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा। इन सब मुद्दों पर सानिया ने कहा कि मेरे पास अब हंसने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें