शनिवार, 3 अप्रैल 2010

ऍम .अफ.हुसैन . ...कतर








बाबा अंकल, यह वह नाम है जिससे हुसैन के पॉश अपार्टमेंट के पड़ोसी उन्हें जानते हैं। हाल ही में कतर की नागरिकता लेने वाले हुसैन का नया घ

र दुबई क्रीक के पास ही है। मशहूर लेखिका शोभा डे से मुलाकात के बाद हुसैन उन्हें लंच डेट पर एमिरेट्स टॉवर्स के मशहूर नूडल हाउस ले गए। पर वहां किस गाड़ी से जाएं, यह सवाल थोड़ी मुश्किल पैदा कर गया।

असल में हुसैन के पास बेशकीमती लग्जरी कारों से लेकर स्पोर्ट्स कार तक पूरा का पूरा काफिला है। ऐसे में उलझन तो होनी ही थी कि हुसैन शोभा के साथ बेंटले से जाएं या बुगाती से। हालांकि बाद में उन्होंने सुपर सेक्सी दिखने वाली कार बुगाती से जाने का फैसला किया। बुगाती के बारे में बता दें कि मिडल ईस्ट के देशों में यह कार सिर्फ पांच लोगों के पास है, जिनमें से एक खुद हुसैन हैं। इससे भी मजेदार बात यह है कि हुसैन की बुगाती की नंबर प्लेट भी खुद हुसैन के नाम के शब्दों से मिलती-जुलती है। इस गाड़ी के बारे में माना जाता है कि जहां से भी यह गुजरती है, वहां भीड़ खिंची चली आती है।

गाडि़यों के शौकीन हुसैन के पास आज इतनी दौलत है कि शायद उन्हें यह सोचना पड़ता होगा कि उसे कहां खर्च करें। दुबई में ऐसी अफवाह भी है कि वह बेंटले शोरूम गए और वहां से एक कार खरीदकर ले आए।
पैसा ही सब कुछ नही होता ..हुसैन मियां





वह कार तुरंत लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड को तुरंत स्वाइप कर बिल अदा कर दिया। शो रूम के सीनियर मैनेजर अपने कैबिन छोड़कर सिर्फ यह देखने बाहर आए कि आखिर यह रईस शख्स कौन है। कारण कि अरबिया के शेख भी इंस्टॉलमेंट के जरिए पेमेंट किया करते हैं। पर हुसैन और ईएमआई सवाल ही नहीं बनता।

हुसैन की गाडि़यों के काफिले में बेंटले के बाद कुछ जगुआर, एक फेरारी, एक और मर्सिडीज, रॉल्स रॉयस जुड़ी और अब लेटेस्ट है बुगाती। बुगाती के बारे में हुसैन के एक सहयोगी ने बताया कि यह चंद सेकंड्स में ही 420 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। खुद हुसैन अपने इन करोड़ों की कीमत के नए खिलौनों का साथ पाकर खुश हैं।

हालांकि इतना सब पास होने के बाद भी कुछ है जिसे वह मिस करते हैं और वह कुछ और नहीं वतन वापसी है। उनमें ऐसी फीलिंग है कि अगर एक बार भी मौका दिया गया तो वह तुरंत अपने घर लौटना चाहेंगे, मुंबई की गलियों पर टहलना चाहेंगे, अपने पसंदीदा ढाबे पर चाय पीना चाहेंगे। इसके लिए वह कुछ सेकंड में ही सबकुछ छोड़कर अगले पल इंडिया के लिए फ्लाइट पकड़ने को भी तैयार दिखते हैं। वह कहते भी हैं कि अब मेरे लिए सिर्फ एक चीज मतलब रखती है और वह है मोहब्बत। अब वह दुनिया को प्यार ही प्यार देना चाहते हैं। और हुसैन के लिए प्यार का मतलब है, जिस चीज के लिए आपको कभी अफसोस न करना पड़े।

0 टिप्पणियाँ: