एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं....!!
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..
दुश्मनों को भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..
जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो क्या नया किया..
साथ मे हर किसी के पंख फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..
वोह सोचते हैं कि मैं अकेला हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना बताना चाह्ता हूं..
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी है.. कबूल करना..
मुस्कुराते हुए ही तेरे पास आना चाह्ता हूं, मैं..
बस खुशी हो हर पल, और मेहकें येह गुल्शन सारा ...
हर किसी के गम को, अपना बनाना चाह्ता हूं, मैं..
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं.....
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं,..!!
प्रस्तुतकर्ता कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 पर 8:23 am
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियाँ:
bahut hi sunder rachna.
bahut accha likha hain...aapki har chaht puri ho....
aamin
प्रशंसनीय गीत ।
एक टिप्पणी भेजें