- गर मंजिल हो कठिन , रास्ता दुस्वार हो जाए ,हिम्मत तो आ जायगी , बस किसी से प्यार हो जाए !!प्यार में पार दरिया , कर जायेंगे , मगर ,! मेरी हसरत की नाव की , तेरी उल्फत पतवार हो जाए,!!न जायें ज़न्नत में, कोई गम नही !,बस एक बार तेरे, रूप का दीदार हो जाए ,!!मर भी गए हम ,तो कोई बात नही ,,!जिसके लिए गई, जान उसे ऐतबार हो जाए !!उम्मीदों का समंदर काफी गहरा है , सहारा देना कही" मझदार न हो जाए !!चलेंगे जरूर साथ ..२,पर साथ देने का इकरार हो जाए !!कुछ भी कर गुजरेंगे ,ज़माने के लोग ,बस ''कमलेश ''उनको किसी से प्यार हो जाए !!!
शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
प्यार हो जाए ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें