शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

आख़िरकार मीटर लग ही गया ....???!!!

आज के जमाने के भगवान रुपी बिजली विभाग के स्वनाम धन्य कर्मचारियों की महती किरपा स्वरूप ''लाइन मैन '' ने फिर एक बार सुविधा शुल्क के रूप में २०० रु.ले कर बिजली के रिश्ते को मेरे ''मीटर '' से पक्का दीपावली से पहले कर दिया .परमात्मा ऐसी आत्माओं को कभी भी सद्बुद्धि देगा ,इसी अच्छी उम्मीद के साथ उतरप्रदेश के विद्युत् विभाग और बाराबंकी के ''अति इमानदार कर्मचारियों ''को शत -शत नमन .........!!!!!!!!!!!!

''जब हम ही बने फिरते हैं बेचारे ....तो क्या करें ''बाबा अन्ना हजारे'' ॥

0 टिप्पणियाँ: